सुबोध,

किशनगंज 25 अक्टूबर । किशनगंज प्रखंड क्षेत्र के बेलूआ पंचायत स्थित ओद्रा घाट काली मंदिर परिसर में एक पखवाड़े तक चलने वाली मेला का शुभारंभ हुआ ।हर साल की तरह इस साल भी ओद्राघाट काली मंदिर में मां काली की प्रतिमा स्थापन एवं पूजा के साथ ही 15 दिवसीय मेला का उद्घाटन समारोह पूर्वक किया गया।
इस अवसर पर बीते सोमवार को सदर विधायक इजहारूल हुसैन ने विधिवत् फीता काट मेला का उद्घाटन किया।जिसमें सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ प्रसाद गुप्ता,प्रखंड विकाश पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी सहित मेला समिति के लोग एवं स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।
इस मेले में दूर दराज से आने वाले श्रधालु काली माता का दर्शन व पूजन के बाद खान-पान ,पूजा-पाठ खिलौने इत्यादि के दुकान एवं खेल तमाशें वाले का भरपूर लाभ उठाते है।इस मेले की ख्याति जिले सहित पड़ोसी देश नेपाल एवं पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल तक है।
उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर की दूरी पर डौक नदी ऊपर बेलुआ पुल के घाट किनारे काली मंदिर का भव्य ऐतिहासिक मंदिर कई एकड़ क्षेत्र में फैली है और इसी परिसर में हर एक पखवाड़े तक यह मेला लगती है। कहा जाता है कि इस स्थल पर कभी किसी जमाने में ट्रक ड्रावर ने मां काली की स्थापन कर पूजा शुरू किया और आज भी उसी के वंसज इस मंदिर का देख -रेख करते आ रहें है। बीते दिनों वर्तमान जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने इस काली मंदिर क्षेत्र का भ्रमण किया और उन्होंने इस क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र रूप में विकसित करने का घोषणा किया। तत्पश्चात संबंधित अधिकारी ने 85 करोड़ राशि के लागत का डीपीआर तैयार कर लिया है ।अतिशीध्र ही कार्य शुरू होगी और यह काली मंदिर क्षेत्र पर्यटकों के तैयार होने वाली है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *