*कौमी तंजीम के मंच से विभिन्न मजहबी लोगों में मोहब्बत बांटेगें विधायक
सुबोध
किशनगंज । किशनगंज विधानसभा विधायक इजहारूल हुसैन को बड़ी जिम्मेदारी मिली है।विधायक इजहारूल हुसैन बिहार कौमी तंजीम के प्रदेश अध्यक्ष बनें।इस जिम्मेदारी को ग्रहण करने बाद विधायक इजहारूल हुसैन ने कौमी तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष तारिक अनवर का सुक्रियादा कर कहा कि मैं आपकी दी हुयी जिम्मेदारी को इमानदारी से अपने कर्तव्य पथ को सदैव निर्वहन करूगां।उन्होंने कहा कि कौमी तंजीम के जरिये हर मजहब के लोगों को सामाजिक क्षेत्र में मदद और प्रदेश में लोगो के बीच नफरत के खिलाफ मोहब्बत के प्रचार के लिए काम करूंगा।
बता दें कि बीते बुधवार को राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव सह ऑल इंडिया कौमी तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष तारिक अनवर ने बिहार प्रदेश कौमी तंजीम के अध्यक्ष पद पर किशनगंज सदर विधायक इजहारूल हुसैन को नियुक्त कर दी बधाई और पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मानित ।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ट नेता अरशद अब्बास आज़ाद जी, फहीम अहमद जी, आजमी बारी जी, सहित कांग्रेसी नेताओं एवं अन्य प्रमुख लोगों से मिली ढ़ेरो बधाईयां।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *