सुबोध,
किशनगंज । बिहार के किशनगंज जिला अंतर्गत खगडा स्थित शहीद अशफाकउल्लाह खां स्टेडियम में चल रहे सीमांचल गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाईनल मैच में मोहम्मडन सपोर्टिंग एसी क्लब कोलकाता ने 4 -1 से मुकाबला जीत लिया।इस टुर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में मोहम्मडन सपोर्टिंग एसी क्लब कोलकाता ने नेपाल के फुटबॉल टीम को हराकर कप पर कब्जा अपना जमा लिया।
सीमांचल गोल्ड कप ट्रॉफी भाजपा विधानपार्षद सह सचेतक विरोधी दल डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के सौजन्य से दिया गया। इस अवसर पर डीपीआरओ सह जिला खेल पदाधिकारी रंजीत कुमार, नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, नप उपाध्यक्ष निखत कलीम, केडीसीए अध्यक्ष संजय जैन, पूर्व नप उपाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद मो कलीमुद्दीन, केडीसीए सचिव प्रवेज आलम गुड्डू, तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रिन्सिपल मुज्ज्मिल हक, वार्ड पार्षद मनीष जालान, वार्ड पार्षद रंजीत रामदास, राजद नेता उस्मान गनी, शहीद रब्बनी, समाजसेवी हाजी मो रजा उर्फ लड्डू, पूर्व वार्ड पार्षद श्म्सुज्ज्मा उर्फ पप्पू, सुरेश जैन, पूर्व वार्ड पार्षद मो यूसुफ सहित अन्य उपस्थित थे. मैच देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
उल्लेखनीय है कि सीमांचल गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता 16 सितंबर को आरंभ हुई थी। बीच में भारी वर्षा के बाद टूर्नमेंट को स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद फिर से मैच शुरू किए। टूर्नामेंट में प्रत्येक दिन फुटबॉल मैच देखने के लिए लगातार प्रत्येक मैच में ‌खेल प्रेमियों भारी भीड़ उमड़ती रही। इस बाबत जिला फुटबॉल संघ के प्रमुख आयोजन सदस्य मो. कलीमुद्दीन ने बताया कि सीमांचल गोल्ड फुटबॉल कप प्रतियोगिता का आयोजन फुटबॉल खेल को बढ़ावा देना है। सीमांचल के युवाओं फुटबॉल के प्रति रुचि बढ़े और इन खिलाड़ियों से प्रेरित हो ,इसी उद्देश्य को लेकर आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट में बिहार के अलावे कोलकाता, दार्जिलिंग, रायगंज, सिक्किम, वर्धमान, भारतीय रेलवे और नेपाल की क्लब टीमें भी भाग लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed