kishanganj bureau 
किशनगंज ।बिहार के किशनगंज में झपटामार अपराधियों के द्वारा लगातार घटनेवाली घटना पर जिला पुलिस प्रशासन गंभीर हैं । सोमवार को जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने कहा कि जिले में पिछले ३ महीने में एक दर्जन से ज्यादा चेन-छिनतई की घटना रिपोर्ट हुई है। पुलिस ने कार्रवाई भी की है, आधा दर्जन से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार हुए हैं, कुछ बरामदगी भी हुई है। परन्तु ये घटनाएँ अभी भी नहीं थम रह रही हैऔर अपराधी सक्रिय ।
उन्होनें कहा कि छान-बीन में पता चला है कि ज्यादातर मामलों में सीमावर्ती बंगाल से बाइकर आते हैं, शहर के चौक-चौराहों, सब्जी बाज़ार और धार्मिक स्थलों के पास चेन छिनतई की घटना को अंजाम देते है और विशेषकर महिलाओं से चेन छीन कर फरार होने में सफल हो जाते हैं। ये शातिर‌ अपराधी इतने चतुर हैं कि ऐसे स्थान का चयन कर घटना को अंजाम दे रहें ।जो स्थान तत्काल पुलिस की निगरानी नही हो और समाजिक लोग बेखबर हो।उन्होंनें कहा कि इसीलिए समाजिक लोगों भी पुलिस के कार्यो में जागरुक रहकर सहयोग की अपील करता हूं।
एसपी ने सभी विभिन्न संगठन एवं समाजिक लोगों से अपील कर कहा कि अगर किसी तरह का कोई बाहरी व्यक्ति जो आपके एरिया का नहीं प्रतीत हो, तेज़ चलनी वाली बाइक (अपाचे, पल्सर, हौंडा इत्यादि) में हेलमेट रहित/सहित, गाड़ी में नंबर हो/न हो, बिना काम के शहर में चौक बाजारों में संदिग्ध रूप से घूमते दिखें, तो फ़ौरन अपने नजदीकी SHO/ पुलिस पदाधिकारी/वरीय अधिकारी को सूचित करें. अगर आप (2-4 लोग एक साथ) ग्रुप में हैं तो उन्हें तत्काल रोक कर भी हमें खबर कर सकते हैं. बस ये ध्यान रखें की किसी तरह की हिंसा ना हो, mob-lynching की घटना ना हो. किसी भी परिस्थिति में कानून अपने हाथ में ना लें. यदि आप चाहे तो आपकी पहचान गुप्त भी रखी जाएगी और थाना का चक्कर भी नहीं लगाना होगा।जैसा की आप सभी जानते हैं की जिला पुलिस बल की जनसंख्या के अनुपातिक भारी कमी की वजह से हरेक जगह पुलिस हमेशा उपलब्ध नहीं हो सकती।मगर आपकी सजगता से इस तरह के क्राइम बेशक रुक सकते हैंऔर आपकीे सजगता और सहयोग पर आप पुरस्कृत भी होगें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया