सुबोध,
किशनगंज 26 दिसम्बर। नगर परिषद किशनगंज के नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों में आची देवी जैन वार्ड नंबर 10,कलीम उद्दीन वार्ड नंबर-22एवं देवेन यादव वार्ड नंबर-3 से लगातार जीत दर्ज करने वाले जन प्रतिनिधियों ने नगर निकाय चुनाव की पुरानी के अपेक्षा नई व्यवस्था अच्छी है।पुरानी निकाय चुनाव के बाद चुने हुए मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद पर अविश्वास प्रस्ताव का तलवार लटकती रहती थी।नगर के चुड़ीपट्टी स्थित कॉम्यूनिटी हॉल में जनता दल युनाईटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम के द्वारा नगर के नव- निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त कर उक्त बात कहीं।वही नगर के सभी नव-निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को बुके एवं सॉल उढ़ाकर जदयू के प्रदेश उपाध्याय मुजाहिद आलम एवं मचासीन अतिथि मारवाड़ी के प्रो. डॉ. सजल प्रसाद ने सम्मानित किया।इस समारोह में वार्ड नंबर दस के वार्ड पार्षद आची देवी जैन के अनुपस्थिति में उनके बेटे संजय जैन ने सम्मान स्वीकार किया ।
वही लगातार पांचवीवार नव निर्वाचित वार्ड पार्षद सह राजद नेता देवेन यादव ने कहा कि कि नगर परिषद के पुरानी चुनाव व्यवस्था में नव निर्वाचित वार्ड पार्षद के द्वारा मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद का चुनाव किया जाता रहा। मगर इस नीतीश सरकार में जो नयी व्यवस्था हुयी जिसमें अब मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद का चुनाव नगर की जनता के द्वारा किया गया है। जो सराहनीय ही नही प्रशंसनीय है।उन्होंने कहा कि मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद पहले की व्यवस्था में वार्ड पार्षद के दवाब में काम करते रहें है क्योंकि मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद पर अविश्वास प्रस्ताव का तलवार लटकती रहती थी।लेकिन अब स्वतंत्र हैं ।