सुबोध,
किशनगंज। जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निदेशानुसार नवनियुक्त निम्न वर्गीय लिपिको को दो दिवसीय सांस्थिक प्रशिक्षण कार्यक्रम समाहरणालय सभागार में संपन्न हुआ।सभी नवनियुक्त 19 लिपिक उपस्थित रहें।
उल्लेखनीय है कि बिहार एसएससी द्वारा अनुशंसित व काउंसलिंग में उपस्थित 21 अभ्यर्थियों का सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना से प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए उनको नियुक्ति पत्र जिलाधिकारी के द्वारा वितरित किया गया था। तदुपरांत 19 अभ्यर्थियों ने निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर योगदान दिया है।
डीएम के निदेशानुसार सभी लिपिक को वरीय पदाधिकारी के द्वारा 10 और 11 अक्टूबर को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के तुरंत बाद इन्हें विभिन्न प्रखंड ,अनुमंडल कार्यालय में पदस्थापित किया गया है।
उक्त प्रशिक्षण में समाहरणालय अंतर्गत विभिन्न प्रशाखाओ में सरकारी कार्य के निष्पादन की जानकारी वरीय पदाधिकारी सहित प्रधान लिपिकों के द्वारा दी गई।
10 अक्टूबर को मनन राम उप विकास आयुक्त,अनुज कुमार अपर समाहर्त्ता,मंजूर आलम ,रंजीत कुमार,विकास कुमार वरीय उप समाहर्त्ता गण के द्वारा विभिन्न प्रशाखा ,योजनाओ ,संचिका खोलने,टिप्पणी देने,प्रारूप तैयार करने,राज्य सरकार के प्रावधान,संकल्प,सर्कुलर आदि के बारे में बताया गया।
प्रशिक्षण उपरांत सभी निम्न वर्गीय लिपिक अपने अपने पदस्थापन/प्रतिनियुक्ति कार्यालय में योगदान देंगे।