सुबोध,
किशनगंज। बिहार सरकार में पंचायती राज विभाग के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम किशनगंज पहुंचने पर जिला कांग्रेस नेताओं सहित कोचाधामन राजद विधायक सह सचेतक इजहार आसफी से अतिथि गृह में मिलें।इसके पुर्व आगमन पर जिला कांग्रेस पार्टी नेताओं के द्वारा विधिवत् माननीय मंत्री का भव्य स्वागत किया गया।मौके पर उन्होंने पार्टी नेताओं कहा कि हमलोग महागठबंधन में आने वाले समय में लोकसभा चुनाव मजबुती से लड़ेंगे।जिसकी तैयारी में लग चुके है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू की अन्यक्षता में अल्पकालिन बैठक में कांग्रेस कोटे से महागठबंधन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में पंचायती राज विभाग के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने पार्टी नेताओं से संगठनात्मक बातचीत की।
इस अवसर पार्टी युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो आज़ाद साहिल, संसद प्रतिनिधि हसन हसन, विधायक प्रतिनिधि इरशाद हयात, पार्टी महासचिव सबल अख्तर, नेता इमरान आलम, नगर अध्यछ युवा सिंगर्स अमजद अली, युवा कांग्रेस जिला संयोजक वसीम अख्तर, जिला महासचिव तौसीफ नजर , जिला परिषद मो इमरान, कोचाधामन संसद प्रतिनिधि गामा, युवा नेता अतुल, एनएसयूआई प्रदेश सचिव अमन रेजा,एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मो इस्तियाक,एनएसयूआई पूर्व जिला अध्यक्ष विक्की ठाकुर , महिला नेत्री शाहिदा बेगम, युवा कांग्रेस नेता शुभम दास, महिला नेत्री इला देवी, कांग्रेस नेता सजल साह, कांग्रेस नेता जुल्फेकार अंसारी, देवनाद ठाकुर, सारिक, अमित, मो इस्लाम, किशनगंज जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारि एवं कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
