सुबोध,
किशनगंज । जिला अंतर्गत अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपहरण की दो घटना में पुलिस को मिली कामयाबी ।मामले में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक मेगनू ने कहा कि ठाकुरगंज थाना कांड संख्या 116/23 दर्ज मामले में गठित पुलिस के द्वारा अथक प्रयास एवं अनुसंधान तथा विश्वस्त सूत्रों की सहायता से लगातार छापामारी के बाद स्थानीय थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास से शुक्रवार को अपहृता के साथ ढेर साल की बच्ची को सकुशल बरामद की गयी।
एसपी ने कहा इस मामले में तेज किशोर साह (उम्र-37)पे.नथुनीसाह डांगीबाडी बालेश्वर फार्म ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के निवासी ने थाना में दिनांक 02जून23 को शिकायत किया था कि उनकी पत्नी आशा देवी ने ढेर साल की बच्चीं को लेकर रिस्तेदार के यहा जाने के लिए घर से निकली और फिर ना वापस लौटी और ना ही रिस्तेदार के पहुंची थीऔर असफल खोजबीन के बाद लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कराया था।
एसपी ने वही दुसरी घटना बाहदुरगंज थाना कांड संख्या 197/23 के अपहृता को पांच दिनों के भीतर किशनगंज बाजार से दिनांक 26 जून 2023 को सकुशल बरामद कर उनके अभिभावक को सुपुर्द किया गया । जिसमें एसपी ने कहा कि चम्पा देवी (उम्र-35) पति टिंकु प्रसाद साह,साकिन थाना बाहदुरगंज वार्ड नंबर -11 के आवेदन पर मामला 13 जून 2023 को दर्ज कराया कि पत्नी शाम में रसोई का काम करने गई थी और उसका पति व पुत्र दुकान में थे।वही घर में अकेली बेटी को देख पड़ोसी रौशन मंडल बहला-फुसलाकर ले गया और किसी गुप्त स्थान पर रख दिया था ।जिसकी लिखित आवेदन के आधार पर मामले में धारा 363/366(ए) भा.द.वि.रौशन मंडल और उसके मात-पिता के विरूद्ध गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की गयी और लगातार छापेमारी के बाद अपहृता को पांच दिनों के भीतर किशनगंज बाजार से बरामद कर लिया गया था।