सुबोध,
किशनगंज 02 जुलाई । बिहार के किशनगंज जिले सहित सुबे आधे दर्जन जिले में पावर सब स्टेशन बनेगा। उर्जा विभागीय सूत्र के मुताबिक पावर सब स्टेशन के निर्माण में 101 करोड़ की लागत आने वाली है। जिसमें प्रत्येक जिले के पावर सब स्टेशन में 10-10एमबीए का पावर ट्रांसमिशन लगाया जाएगा। इससे संबंधित इलाके में न सिर्फ विधुत आपूर्ति होगी बल्कि निर्बाध गुणबतापूर्ण विधुत आपुर्ति भी होगी। उक्त बातों की जानकारी देते हुए जिले के सदर विधायक इजहारूल हुसैन ने कहा कि पोठिया प्रखंड क्षेत्र में लगातार विधुत उपभोक्ताओं के शिकायत को लेकर मैं सदन अथवा राज्य के उर्जा मंत्री से विधुत समस्या से अवगत कराते रहने के परिणाम स्वरूप हमारा अथक प्रयास सफल हुआ।
विधायक इजहारूल हुसैन ने कहा कि विभाग द्वारा जिले के पेठिया प्रखंड के दामलबारी गांव में 8.02 करोड़ की लागत से 10-10 एमवीए के दो-दो पावर ट्रांसफॉर्मर क्षमता के साथ पावर सब-स्टेशन का निर्माण किया जाएगा।