किशनगंज ब्यूरो
किशनगंज । बिहार के किशनगंज जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेताओं का यहा शहर मुख्यालय के सड़कों पर महंगाई के खिलाफ राज्य व्यापी विरोध मार्च निकाली गई ।पार्टी नेताओं के हाथों में महंगाई के विरोध में सोगगन लिखी बेनर पोस्टर लेकर सड़कों पर नेताओं ने जमकर हल्ला बोला ।
देश में बढ़ती पेट्रोल,डीजल ,गैस इत्यादि के लगातार बढ़ते दामों के खिलाफ में यहा राजद नेताओं का विरोध मार्च सोमवार को सड़को पर निकाला और शहर भ्रमण किया गया। इस विरोध मार्च का नेतृत्व जिला राजद में वरिष्ठ नेता उष्माण गणी के नेतृत्व में पार्टी जिला मुख्यालय से निकाली गयी।राजद नेता उष्माण गनी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर महंगाई के खिलाफ में केन्द्र व राज्य सरकार के मूकदर्शक निति के कारण यह विरोध मार्च है और राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर आयोजित है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर ही गत रविवार को सभी प्रखंड मुख्यालय में महंगाई के खिलाफ विरोेध मार्च निकली थी और तय कार्यक्रम के तहत आज जिला मुख्यालय में विरोध मार्च निकाली गई।
