सुबोध,
किशनगंज । राष्ट्रीय जुनियर (अंडर 20) शतरंज प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए किशनगंज जिला शतरंज संघ से चयनित दो खिलाड़ी रोहन एवं सौरभ हरियाणा राज्य के गुरूग्राम रवाना।यह जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने सोमवार को दी।उन्होंने बताया कि 09 मार्च से हरियाणा के आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल गुरुग्राम में 50 वीं राष्ट्रीय जूनियर (अंडर 20) शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ होगी। जिसमें पूरे देश के सभी राज्यों से लगभग 250 सक्षम खिलाड़ीगण भाग ले रहे हैं।
संघ के महासचिव दत्ता ने कहा कि दोनों चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय जुनियर शतरंज प्रतियोगिता में मजबूत प्रस्तुति के लिए संघ के कोच कमल कर्मकार ने प्रक्षिशित करने कड़ी मेहनत की है आशा है दोनों प्रतिभागियों हमारा जिला गौरवान्वित होगा।उन्होंने कहा कि आज स्थानीय एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सचिव सह संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जुगल किशोर तोषनीवाल एवं इन खिलाड़ियों के कोच कर्मकार ने अपने इन होनहार खिलाड़ियों को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया और प्रोत्साहित कर जीत के अग्रिम बधाई दी।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन करने के लिए संघ के पदेन अध्यक्ष जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश, वरीय मुख्य संरक्षक डॉ दिलीप कुमार जयसवाल, मुख्य संरक्षक इंजीनियर उदय शंकर चौधरी, अन्य कार्यकारी अध्यक्षगण यथा श्रीमती आंची देवी जैन, डॉक्टर राजकरण दफ्तरी ,डॉक्टर सचिन प्रसाद , डॉक्टर इच्छित भारत, श्रीमती ए कविता जुलियाना सहित दर्जनों अन्य पदाधिकारियों ने हमारे इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान की हैं।