सुबोध,
किशनगंज 18 फरवरी। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर शहर के उतरपाली स्थित भूत नाथ गोशाला शिव मंदिर से शनिवार को शिव की बारात निकाली गयी। जिसमें हजारों श्रधालु एवं विभिन्न भेष -भुषा में शिव गण शामिल हुआ। वही दुसरी ओर जगह -जगह शिवालय में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की उमड़ी भीड़।
इस अवसर पर जगह-जगह प्रशाशनिक सुरक्षा की भी पुख्ता इतंजाम देखी गयी।शिव की बारात नगर भ्रमण करते हुए ढेकसरा शिव मंदिर पहुंचेगी और यहा पुरे विधि -विधान से जयमाला के साथ संपन्न होगी।
इस अवसर पर जगह -जगह सेवा शिविर में जल और शरबत से शिव भक्तों का स्वागत किया गया।सेवा कार्य में विश्व हिन्दु परिषद जिला सह मंत्री संजस सिंह व बजरंग दल के युवागण तथा आमलोग के द्वारा शिविर में सेवा प्रदान की गयी।
इस अवसर पर बारात का नेतृत्व व आयोजन भुतनाथ शिव मंदिर समिति के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *