सुबोध,
किशनगंज । बिहार के किशनगंज जिला में किसानों की समस्या जानने पहुंचे जनता दल युनाइटेड (जदयू) किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश टीम ।टीम मे प्रमुख किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ में प्रदेश अन्यक्ष सह पूर्व विधायक रामबालक सिंह एवं उनके टीम के नेताओं का पार्टी जिला कार्यालय, कबीर चौक पर पार्टी जिलाध्यक्ष नौसाद आलम सहित किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ई.मसूद एवं अन्य नेताओं ने पुष्प गुच्छ भेंट देकर स्वागत किया ।
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्रीसिंह ने कहा कि वर्तमान में अपने टीम के साथ यहा पहुंने का उदेश्य जिले में राज्य सरकार द्वारा किसान हित में चल रहें योजना से हमारे किसान लाभान्वित हो रहें है अथवा लाभूक किसान के समस्याओं का समाधान एवं पार्टी जिला किसान प्रकोष्ठ के अधिकारियों का चयन कर मनोनित करना है।
उन्होंने कहा कि राज्य एवं केन्द्र की कृषि योजना से जिले के किसानों को लाभ कैसे मिल सकता है। जैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एकीकृत उद्यानिक विकास योजना के तहत अंतरवर्ती फसल योजना में बाग बगीचे की खाली जमीन को उपयोग में लाने की योजना है।इस योजना में आम, लीची, बाग में अदरक,हल्दी एवं ओल की खेती संभव है, इस योजना के अंतर्गत अंतरवर्ती फसल योजना में किसानों को अलग-अलग सब्जियों और मसाले के लिए अलग-अलग अनुदान मिलेगा। इसके लिए हल्दी, अदरक और ओल का चयन किया गया है। इस प्रकार के की खेती के लिए राज्य सरकार 38 हजार रूपये तक अनुदान राशि की व्यवस्था है ।लेकिन हमारे किसान जानकारी के अभाव में योजना के लाभ से बंचित है। उन लाभूक किसानों को राज्य के सभी प्रकार की योजना की जानकारी देने में पार्टी किसान प्रकोष्ठ के जिला इकाई ,प्रखंड इकाई के अधिकारियों की सक्रिय में गति आएगी तो राज्य व जिले के किसान खुशहाल होगें।
मौके पर पार्टी पूर्व जिलाध्यक्ष बुलंद अख्तर हासमी,फिरोज अंजुम,रियाज अहमद ,मनोज जैन ,नजेरूल इस्लाम इत्यादि सहित अन्य प्रमुख पार्टी नेताओं की उपस्थिति रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *