सुबोध,
किशनगंज । देश में पांच राज्य में हुए विधान सभा चुनाव 2022 में उतर प्रदेश,उतराखंण्ड ,पंजाब,मनीपुर एवं गौवा में चल रहें मतगणना के बाद चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार वापसी से बिहार के किशनगंज जिला में भाजपा समर्थकों एवं पार्टी नेताओं में जश्न का माहौल है ।यहा भाजपा समर्थित लोग सड़को पर उतर कर जश्र मना रहें है।
शहर के हृदय स्थली गांधी चौक पर गुरूवार दोपहर से ही लोगों ने जमकर आतीश बाजी करना शुरू कर रखा है,मिठाईया बांटी जाने लगी है और योगी जिन्दाबाद ,पीएम नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए जा रहें है । यहा भाजपा के समर्थक सह वार्ड पार्षद मनीष जालान ने कहा कि यूपी के अतिक्रमण पर योगी बाबा का बुलडोजर फिर चलेगा ।उन्होंने दावा किया यूपी विधान सभा के संपन्न चुनाव के मतगणना में भाजपा सुबह से लगातार बढ़त बनाए रखा है अब दिन के ढ़ाई बज चुके है शाम तक यही रूझान नतीजे में भी दिखना तय है।
उल्लेखनीय है कि अभी तक मतगणना के रूझान में यूपी बीजेपी 273,उतराखंण्ड में बीजेपी 48 ,गोवा में बीजेपी 20,मनीपुर में 23 सीटों पर बीजेपी को प्राप्त हुई है और यह र पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव में से चार राज्यों में भाजपा की सरकार की वापसी हो गयी और एक राज्य पंजाब में नए नेतृत्व की सरकार आम आदमी पार्टी (आप) बनाने में कामयाबी हासिल हुयी क्योकि ‘आप ‘को अभी तक 92 सीटों पर मिली है और कांग्रेस सहित सभी पार्टियों को बहुत पीछे रख दिया है।