*8839 छात्रों ने दी इग्नू परीक्षा,
*इग्नू की मैराथन परीक्षा हुई समाप्त
सुबोध,
किशनगंज। मारवाड़ी कॉलेज स्थित इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र में इग्नू की दिसम्बर, 23 की सत्रांत परीक्षा मंगलवार को समाप्त हुई। मैराथन शैली में चली इस परीक्षा में कुल 8839 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। यह जानकारी केंद्राधीक्षक डॉ. सजल प्रसाद ने मंगलवार को दी।
उन्होंने बताया कि 01 दिसम्बर,23 से 09 जनवरी, 24 के बीच कार्यदिवसों में पूरे 31 दिनों तक 62 पालियों में चली दीर्घावधि की इस परीक्षा में 10170 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, जिसमें कुल 8839 परीक्षार्थी शामिल हुए और 1331 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुल 523 कोर्स की परीक्षाएं ली गईं।
डॉ. प्रसाद ने बताया कि इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग़ द्वारा परीक्षा केन्द्र में ऑब्ज़र्वर की भी तैनाती की गई थी। प्रिंसिपल प्रोफेसर संजीव कुमार का भी पूर्ण सहयोग मिला। जिला प्रशासन द्वारा सशस्त्र बल की भी तैनाती की गई थी। उन्होंने कहा कि इग्नू टीम में शामिल डॉ. श्रीकांत कर्मकार, राज नन्दन प्रसाद गुप्ता, अर्णव लाहिड़ी, प्रदीप कुमार दास, मुन्ना दास सहित सजग वीक्षकों के सक्रिय सहयोग के कारण ही कदाचार मुक्त परीक्षा निर्विघ्न सम्पन्न हुई।