सुबोध,
किशनगंज 25 जुलाई । जिला विधुत कार्यालय के समझ भारतीय जिला कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने पार्टी जिलाध्यक्ष पिन्टु चौधरी की अध्यक्षता में (डिजिटल )स्मार्ट मीटर विधुत उपभोक्ताओं के घर -घर लगाऐ जाने के विरोध मे एक दिवसीय धरना का आयोजन किया और विधुत कार्यपालक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।पार्टी जिलाध्यक्ष चौधरी ने कहा कि सबसे पहले बिहार की विधुत व्यवस्था को स्मार्ट बनाया जाय । उन्होंने कहा कि शहर में आए दिन आंख -मिचौली खेलने वाली विधुत व्यवस्था में स्मार्ट मीटर का लगाना अशोभनीय है ।ये तो यही हुआ न कि कौवे को मौर का पंख पहनाने चले हैं हां व्यवस्था हाईटेक हो रही है तो अच्छी बात मगर सरकार को ये भी देखना होगा कि आपकी विधुत व्यवस्था कितनी हाईटेक है ?
पार्टी नेताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर को विधुत उपभोक्ताओं के हित नही है ।इसके साथ ही पार्टी जिलाउपाध्यक्ष नसीम अख्तर ने कहा कि यह स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को सहूलियत देने के बजाय परेशान कर रही है अभी बिहार में सभी उपभोक्ता शिक्षित भी नही है ।ठेला ,रिक्शा चालक और मजदुरी करने वाले लोगों को तकनीकी समक्ष भी नही है कि ये लोग ओनलाइन बिल भुगतान कर सके और रिचार्ज करते ही बैलेंस जिरो हो जाता है ये मीटर उपभोक्ताओं के खून चुसने वाली व्यवस्था है हमारी मांग है कि इस मीटर को हटाया जाए और पूर्व की तरह व्यवस्था को बहाल किया जाय।
धरना में शामिल पार्टी नेताओं में इमाम अली चिन्टु ,मो.मुस्तकीम ,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शमशीर अहमद उर्फ दारा , किंग,युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमजद अली एवं सोशल मीडिया जिला महासचिव संभु यादव इत्यादि अन्य प्रमुख पार्टी नेताओं ने विधुत विभाग को जमकर घेरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *