सुबोध,
किशनगंज ।जिला मुख्यालय में संचालित वनवासी कल्याण आश्रम बाबा तिलका मांझी छात्रावास के छात्रों ने क्षेत्रीय (बिहार झारखंड)३३वां खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर वापस किशनगंज कल्याण आश्रम पहुंचे।विजेता खिलाड़ियों से यहा के छात्रावास सह आश्रम गौरवान्वित हुआ है।आज इन छात्रों को छात्रावास में विधिवत् सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों का सम्मान प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर भर्तियां,उपाध्यक्ष रमेश केजरीवाल , सरवन कुमार सराफ,, जिला सचिव गौतम पोद्दार, जिला उपाध्यक्ष सुबीर मजूमदार, प्रांतीय शिक्षा प्रमुख रेवती कांत,, प्रानतीय खेलकूद प्रमुख दुर्गा उराव, संघ(आरएसएस)के जिला कार्यवाह देवदास,शारीरिक प्रमुख सुरेंद्र गिरी , अमित जयसवाल,एवं राजीव केसरी जीवनलाल इत्यादि के द्वारा विधिवत् हुआ है और साथ ही विजेता खिलाड़ियों का उज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया गया।