सुबोध,
किशनगंज 09 मई ।।सदर थाना क्षेत्र के पुराना खगड़ा में बीती को 15 से 20 अपराधियों ने व्यवसायी अजय देव के आवास पर बीती रात की डकैती घटना मामले में जिला पुलिस कप्तान डॉ. इनामुल हक मेगनू ने सोमवार को घटना की पुष्टि की और कहा कि15 लाख लूट की बात बड़ा झुठ है।लेकिन इतनी बड़ी रकम आई कहा से पुलिस को भी बताना होगा न । घटना में शामिल सभी आरोपियों के पहचान हो गयी है,सभी आरोपियों का शीध्र ही गिरफ्तारी हो जाएगी। जिसमें से एक की गिरफ्तारी भी हुयी है।उन्होंने कहा कि आसपास से पुलिस को तहकीकात में जानकारी मिली है कि कोई जानकार ही मजदूर को चोरी के लिए भेजा था।एसपी ने बताया कि यह घटना मक्का व्यवसाय के लेन -देन से जुड़ा है।
उल्लेखनीय है कि व्यवसायी अजय देव के मुताबिक उनके आवास पर बीती रात करीब करीब 15से 20 की संख्या में अपराधियों ने लूट- पात मचाया और लाइसेंसी बंदूक, नकदी और गहने सहित 15 लाख की लूट हुई है।घटना को अंजमाम देने वाले को पहचान लेने की बात पुलिस को बताया उनके निशानदेही पर एसडीपीओ जावेद अनवर की टीम के द्वारा गिरफ्तारी भी हुई है गिरफ्तार आरोपी को पीड़ित गृह स्वामी ने पहचान भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *