किशनगंज ब्यूरो 

किशनगज।बिहार के किशनगंज जिले में बकरीद पर्व शांतिपूर्वक सौहार्द के साथ संपन्न,कुल 94 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की तैनाती की गई है।यह बात जिला पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कहीं।उन्होंने कहा कि तीनों अंचल पुलिस निरीक्षक किशनगंज अंचल, बहादुरगंज अंचल एवं ठाकुरगंज अंचल के अधीन एक-एक क्यूआरटी की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त विशेष सशस्त्र पुलिस को भी असमाजिक तत्वों पर नजर रखने हेतु अलग से तैनात किया गया है। पांच गश्ती दल को भी दंडाधिकारी के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है।
एसपी ने कहा कि बकरीद का पर्व जिले में शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पर्व को लेकर जिले के सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ अलर्ट पर रखा गया है। इस अवसर पर बकरीद शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने के लिए विभिन्नता सभी थानों की पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही हैऔर जो निरंतर अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर असमाजिक व शरारती तत्वों पर निगाह रखेंगे। सोशल मीडिया पर भी विशेष रूप से निगरानी बरती जा रही है। उधर पर्व के दौरान जिले के तमाम थानाक्षेत्रों के संवेदनशील स्थानों में दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी समेत पर्याप्त संख्या में पुलिसबल मौजूद रहे। धार्मिक स्थलों की भी निगरानी में स्थानीय पुलिस चौकीदारों के अलावे विभिन्न विभाग के कर्मियों की तैनाती की गई थी।
उल्लेखनीय है कि त्यौहार के दौरान विधि व्यवस्था में कहीं कोई चूक ना हों इसके लिए जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश, एसपी कुमार आशीष के मॉनिटरिंग में एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी, सदर डीएसपी अजय झा, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी व तमाम प्रखंडों व अंचलों के बीडीओ, सीओ शहर से लेकर गाँवों तक सतत निगरानी बनाए रखा। एसपी कुमार आशीष ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का अफवाह न फैलायें और न ही किसी प्रकार की आपत्तिजनक फोटो, वीडियो को पोस्ट नहीं करें। सोशल मीडिया के प्रत्येक पोस्ट पर पुलिस की विशेष टीम की पैनी नजर है। अपने आस-पास हो रहे किसी प्रकार की असमाजिक गतिविधि की सूचना अविलम्ब नजदीकी पुलिस थाना अथवा जिला के वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दें। ताकि ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति व असमाजिक तत्वों के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जा सके। एसपी ने कहा कि यह स्मरण रखें कि किसी भी प्रकार की असमाजिक गतिविधि को छुपाना अथवा संरक्षण देना न एक सामाजिक बुराई है बल्कि एक कानूनन अपराध भी है। कोविड 19 संक्रमण को देखते बकरीद पर्व को शांति पूर्वक अपने-अपने घरों में रहकर मनायें तथा वर्षों पुरानी चली आ रही गंगा-यमुनी तहजीब को कायम रखें। सामाजिक दूरी का इस्तेमाल करें। मास्क पहनकर ही बाहर निकलें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया