सुबोध,
किशनगंज 29 जनवरी । बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किशनगंज जिला में 04 फरवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन पुरी तरह से सतर्क हैं।जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक मेगनू के निर्देश के आलोक में वाहन जांच अभियान चलाए जा रहें है। सघन वाहन जांच अभियान में कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्तान चौक पर स.अ.नि.वीर प्रकाश सिंह एवं सशस्त्र बल की टीम को मिली कामयाबी। पिक-अप महिन्द्रा भान जांच में बडी खेप विदेशी शराब बरामद और शराब मामले मे़ं दो आरोपी गिरफ्तार।
उल्लेखनीय है कि स.अ.नि.वीर प्रकाश सिंह के मुताबिक जप्त पिकअप भान से 624.600लीटर विदेशी शराब बरामदा, पिकअप भान जप्त एवं दो मोबाईल बरामद।दो शराब के धंधेवाज गिरफ्तार हुआ।गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में नाम गुलाम कादीर शाह सा.हरदीया थाना पुपरी ,जनकपुर रोड एवं अजीत कुमार सा.महसौथ,थाना नागपुर दोनों सीतामढ़ी जिला निवासी बताया है। कोचाधामन थाना में मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाही की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *