सुबोध,
किशनगंज 31 अक्टूबर । सरदार बल्बभ भाई पटेल की जयंती हर साल की भांति इस साल भी राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी। इस अवसर पर जिले के नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र “एकता दौड़”लगाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में जिले सभी सात प्रखड में “एकता दौड़”कार्यक्रम आयोजित हुआ।यहा ग्रामीण महिला ,बच्चें-बच्चियां बुजूर्ग इत्यादि शामिल रहें। नेहरू युवा केन्द्र के सहायक मो.शाहजहां अंसारी के मुताविक बीते 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 22 तक जिले में2.0 स्वच्छता अभियान भी जगह -जगह-जगह चलायी गयी जिसमें 19000 सिंगल यूज प्लासटिक जमाकर डिस्पोजल किया गया है इस अभियान में जगह-जगह आज ग्रामीणों ने उत्साहित होकर भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि सरदार पटेल का जन्म 31अक्टूबर 1875 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था। सरदार पटेल देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी थे। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी की अपील के बाद उनकी जयंती पर पहली बार देश में राष्ट्रीय एकता दिवस 2014 में मनाया गया था।