सुबोध ,
किशनगंज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उतर बिहार किशनगंज इकाई की ओर से युवा संन्यासी स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती मनायी गयी।
इस अवसर पर प्रथम चरण में इंटर हाई स्कूल के प्रांगण में विश्वविद्यालय संयोजक विनयजी और विभाग संयोजक अमित कुमार मंडल एवं इंटर हाई स्कूल के शिक्षक प्रभाकर झा नाथूराम सर द्वारा उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन की गई। मौके पर अभाविप जिला संयोजक दीपक चौहान
ने कहा कि युवाओं के लिए शिक्षा ही सबसे अच्छा साधन है क्योंकि युवा संन्यासी स्वामी विवेकानंद जी युवा के साथ साथ एक शिक्षित और ज्ञानवान प्रखर वक्ता भी थे। वे‌ देश के करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है। युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने कहा था कि उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक रुको मत। उनका यह कथन हम छात्रों के लिए सफलता का मूल मंत्र है। अभाविप के नगर मंत्री मंत्री मृत्युंजय शाह ने कहां की
सभी युवाओं के लिए जरूरी नहीं की वो हिमालय पर चढ़े या धर्म संसद में जाए तभी वो महान बन सकता है महान बनने के लिए माता -पिता व गुरु के साथ हमेशा लोगो की मदद करना एक दूसरे के परेशानियों में सहायता करने से भी हमारा देश पुनः सोने की चिड़िया बन सकता हैं । वही दूसरे चरण में दूसरे चरण में शहर के एसबीआई कोचिंग में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई।जिसमें प्रथम स्थान सूरज कुमार,दूसरा स्थान मनदीप कुमार,तीसरा स्थान सक्षम पासवान दौड़ प्रतियोगिता में सफल रहा इस अवसर पर कार्यक्रम में एसएफडी प्रमुख उज्जवल पाल कोषाध्यक्ष ,अमित कौशिक सह कोषाध्यक्ष ,साहिल कुमार नगर शाह मंत्री ,श्रीकांत कुमार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ,सोनू कुमार एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *