विजय साह,
किशनगंज 10 सितंबर । जिले के सीमावर्ती प्रखंड टेढ़ागाछ के थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला को मिली बड़ी कामयाबी।जिसमें नेपाली देशी शराब की बड़ी खेप के साथ एक गिरफ्तारी हुयी।
टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष के मुताबिक एक गुप्त सूचना के बाद बिहार -नेपाल सीमा जोकि टेढ़ागाछ सिकटी बॉर्डर खाड़ी बस्ती कब्रिस्तान के पास बीती रात 11 बजे से दो बजे तक छापामारी के बाद शराब की एक बड़ी खेप के साथ एक व्यक्ति को पकड़ी गयी।जिसमें शराब की कुल मात्रा 322.8 लीटर प्रति बोलत 300मिलीलीटर के कुल 1076 बोलत शराब बरामद हुई।गिरफ्तार आरोपी का नाम गंगा प्रसाद महतो अररिया जिला सिकटी थाना क्षेत्र निवासी है ।पुछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि यहा किसी के आने का इंतजार था क्योंकि शराब की यह खेप उन्हें सप्लाई देने के लिए लाया था।
उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान हमारे साथ परिविक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक राम प्रसाद एवं सशस्त्र बल के अन्य सदस्य तथा नवनियुक्त लाठी बल के सदस्य मौजूद थे।उन्होंने कहा कि मामले में थाना कांड संख्या 53/22 दिनांक 10/9/2022 दर्ज की गई हैऔर अग्रेतर कार्यवाही हो रही है।