सुबोध,
किशनगंज 23 जुलाई।जिला मुख्यालय के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मझिया रोड में शनिवार को पार्टी जिलाध्यक्ष सुशांत गोप की अध्यक्षता में बुथ सशक्तिकरण प्रशिक्षण सह बैठक आयोजित हुयी।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोकसभा(10)के संयोजक गोपाल मोहन सिंह उपस्थित रहें।
वही पार्टी टोली संयोजक मनीष सिन्हा ने सरल ऐप के माध्यम से बुथ सशक्तिकरण की जानकारी विस्तृत पूर्वक दिया गया।
वही पार्टी जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने जानकारी दिया कि अल्पसंख्यक मोर्चा एवं अनुसूचित जनजाति के पार्टी अधिकारियों की टीम का दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम में आगामी 27 एवं 28 जुलाई को क्रमशः किशनगंज एवं ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करेगें और अलग-अलग कई बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेगें।उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा गठित टीम में ज्योति कुमार सोनू,संजय पोद्दार एवं टीटू बड़वाल मनोनीत किये गए हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख पार्टी नेताओं में तरुण सिंह, ज्योति कुमार सोनू,कौशल झा, खोशी देवी, अंकित कौशिक, बिजली सिंह, लखबीर कौर एवं अरविंद मंडल सहित अन्य प्रमुख पार्टी नेता उपस्थित रहें।
