सुबोध ,
किशनगंज 26 अप्रैल । बिहार के किशनगंज में लोकसभा चुनाव के दुसरे चरण में जारी मतदान के बीच फेंक संदेश के विरुद्ध कांग्रेस प्रत्याशी डॉ जावेद ने थाने में मामला दर्ज कराया ।
मामले में शुक्रवार को निर्वतमान सांसद सह कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ जावेद आजाद ने जिलावासियों की अपील । उन्होंने कहा कि मेरे बारे में फेंक संदेश शोशल मिडिया पर जारी हो रहा है। इसलिए ऐसे संदेश पर कृपया भरोषा नहीं करना है आपलोग चुनाव मैदान में मजबुती के साथ मतदान करें । आपको जो कुछ भी जानकारी दी जा रही है वह मात्र अफवाह ही मानें।
उक्त मामले में एक विडियो संदेश जारी कर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ जावेद ने कहा कि मेरे नाम से लेटर जारी किया गया है जिसमें लिखा है मुसलमानों के वोट कांग्रेस और एआईएमआईएम प्रत्याशी में बट रहा है इसलिए हमारे कांग्रेस व राजद पार्टी के गठबंधन का फैसला है कि एआईएमआईएम के प्रत्याशी को ही वोट दें नहीं तो बीजेपी गठबंधन के नेता जीत जाएंगेऔर इसी संदर्भ में शुक्रवार रात से ही एक ओडियो भी वायरल किया गया है । उन्होंने कहा कि मामले में फेक संदेश भेजने वाले विरूद्ध सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। जिसपर कार्यवाही हो रही है।