सुबोध,
किशनगंज 14 जनवरी । रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के निमित पूजित अक्षत व पत्रक वितरण के अंतिम चरण में नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर -26 में घर -घर रामभक्तों को मिला पूजित अक्षत एवं नियंत्रण पत्रक। इस दौरान उत्साहित रामभक्तों ने कहा यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे रामलला अब नव निर्मित राममंदिर में विराजने जा रहें। रामलला प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव के निमित घर-घर में मनाएंगे दीपोत्सव ।
इस अवसर पर राम जन्मभूमि पूजित अक्षत क्लश समिति के जिला सहसंयोजक सह विहिप जिला मंत्री संजय सिंह ने आगामी 22जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव के निमित कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा कर कहा कि आपलोग अपने -अपने घरों को सजाकर दीप जलाएं ,भजन, कीर्तन, सुन्दरकाण्ड पाठ इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन कर अपने भगवान राम से जुड़े रहकर भगवान राम से आशीर्वाद प्राप्त करें। पुरे शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी उस दिन दीपोत्सव मनायी जाएगी ।
मौके पर पूजित अक्षत व निमंत्रण-पत्रक वितरण में गौतम पोद्दार सचिव वनवासी कल्याण आश्रम,नवीन‌ गुप्ता सहित स्थानीय माताऐं बहनें बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।
उल्लेखनीय है कि श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में पूजित अक्षत सह निमंत्रण वितरण अभियान 01 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed