सुबोध,
किशनगंज 22 मार्च ।जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में बिहार दिवस का खेल भवन खगड़ा में आयोजित हुआ।इस अवसर पर एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया स्वागत ।तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर बिहार गौरव गीत का गायन किया गया । उसके बाद जिला के +2 बालिका उच्च विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। डीएम ने जिले के मतदाताओं से अपील किया कि आसन्न लोकसभा सभा चुनाव में मतदान जरूर करें।
कार्यक्रम में स्वीप कोषांग का मंच के पास बने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेने की क्रेज रहा जिसमें डीएम के साथ-साथ अन्य पदाधिकारीयों ने सेल्फी लेकर किशनगंज वासियों को आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा आम चुनाव में मतदान करने का आह्वाहन किया। स्कूल के बच्चों में भी डीएम के साथ सेल्फी लेने का क्रेज रहा।
इसके पूर्व उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के बच्चों के द्वारा किया गया जिसमें जहां -जहां राधे वहां जाएंगे मुरारी – होली गीत का आयोजन नृत्य कला मंदिर तेघरिया किशनगंज के द्वारा, अइसन आपन है बिहार का आयोजन जी0बी0एम0 स्कूल किशनगंज, मेरी रफ्तार पे सूरज की किरण का आयोजन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय किशनगंज (ग्रामीण), मेरे बिहार के कंठ गीत का आयोजन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय किशनगंज (नगर), पिंगा ग पोरी (मराठी नृत्य) का आयोजन प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय किशनगंज, भारत बेटी गीत का आयोजन कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय (नगर) के द्वारा प्रस्तुत प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम की समाप्ति अपर समाहर्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज, अपर समाहर्ता (जि०लो०शि) मनोज कुमार रजक, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण जहां, अनुमंडल पदाधिकारी लतीफ उर रहमान, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी अजमल खुर्शीद, जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, स्वीप कोषांग नोडल पदाधिकारी मिन्हाज उद्दीन सहित अन्य पदाधिकारी एव कर्मी उपस्थित थे I
====================
*#kishanganj_Ready_To_Vote*
#SVEEP_kishanganj
#Door_to_Door_Campain
#Booth #Low_VTR
#No_Voter_To_Be_Left_ Behind
#Dial_1950
#CEO_Bihar
#ECI
#Lok Sabha_Elections_2024
*मेरा वोट,मेरा अधिकार*
====================