सुबोध,

किशनगंज 01 अगस्त ।विद्युत अधीक्षण अभियंता पूर्णिया के द्वारा ग्रिड उप केंद्र फारबिसगंज में शक्ति आवर्धन कार्य के कारण 15 दिनों तक विद्युत की समस्या के संबंध में
जिलाधिकारी किशनगंज को अवगत कराया गया है। अतएव जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने विधुत आपूर्ति में अनियमितता को लेकर जिलावासियों से अपील की है। उन्होंने विधुत सप्लाई में अनियमितता को लेकर खेद प्रकट कर कहा कि कुछ अच्छा पाने लिए कुछ कष्ट भी उठाना पड़ता है इसलिए शक्ति आवर्धन कार्य पूर्ण होने के बाद पुनःनिर्वाध विधुत सप्लाई प्राप्त होता रहेगा।अतःपुन विधुत उपभोक्ताओं से 15 दिनों की विधुत आपूर्ति अनियमितता के लिए धैर्य रखने अपील करता हूं।
उल्लेखनीय है कि विद्युत अधीक्षण अभियंता पूर्णिया के आलोक में कहा है कि 132/33 KV ग्रिड उपकेन्द्र फारबिसगंज में विद्युत आपूर्ति की लगातार बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए शक्ति आवर्धन का कार्य 30/08/2023 से किया जाना है, जिसके तहत एक अदद 20MVA पॉवर ट्रांसफार्मर के जगह एक अदद 50 MVA पॉवर ट्रांसफार्मर को प्रतिस्थापित किया जाएगा, जो लगभग 15 (पंद्रह) दिनों में संपन्न होगा।
इस क्रम में 132/33 KV ग्रिड उपकेन्द्र से संबंधित 33/11KV शक्ति उपकेंद्रों को लोडशेडिंग के तहत बारी-बारी से कुछ कम क्षमता के साथ विद्युत आपूर्ति की जाएगी, जिससे संबंधित क्षेत्रों में 15 (पंद्रह) दिनों के लिए बिजली की किल्लत होने की सम्भावना है, परन्तु शक्ति आवर्धन कार्य के उपरांत निर्बाध रूप से अधिक क्षमता के साथ विद्युत आपूर्ति संभव हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *