प्रखंड ब्यूरों,
किशनगंज 08अक्टूबर । बिहार के सीमावर्ती जिला पुर्णिया के वैसा प्रखंड का सीमांत गांव खुशहाल पुर जो किशनगंज और अररिया जिले के सीमांत से सटा हैं।इस गांव में शिक्षा का अलख जगाने के लिए एक गैर सरकारी संस्था “मसीहा फोर ह्यूमैनिटी ” के बैनर तले एक सेमीनार सेवानिवृत शिक्षक हाफिज अनवर की अध्यक्षता में आयोजित हुयी। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सह मुख्य वक्ता प्राध्यापक पटना सांइस कॉलेज के डॉ. अखिलेश सिंह शिकरत करने पहुंचे।उन्होंने इलाके के सम्मानित शिक्षाविद एवं छात्रों को संबोधित कर कहा कि शिक्षा ही समस्त विकास का द्वार और समस्याओं का समाधान है ।
डॉ. प्रो.सिंह अपने अनुभव को शियर कर कहा कि जब में इस जिले में डीएसपी किशनगंज बनकर आया था तो मुक्षे यहा के लोगों का भोले पन पर विचारनीय थे। मगर दुखी इस बात से जाता, जब इस क्षेत्र में शैक्षणिक रूप से पिछड़ा देखा करता था और तब मैंने इस क्षेत्र में अवसर तलाशा करता कि शैक्षणिक जागरूकता कैसे लाई जाए ।बीते तीन महीने पहले मुझे इस आयोजन का निमंत्रण मिला तो बहुत खुशी हुयी और उत्साहित भी था क्योंकि जो अवसर मुझे मेरे कार्यकाल में यहा नही मिल सका था आज मिला है इसीलिए मैं आपके बीच पाकर धन्य हूं और संस्था का भी आभार व्यक्त करता हूं।
डॉ.प्रो. सिंह ने कहा शैक्षणिक पिछड़ेपन को दूर करने में आपकी संस्था “मसीहा फोर ह्यूमैनिटी “कामयाबी का शिखर चुमें हमारी शुभकामनाएं है।उन्होंने शैक्षणिक किसी प्रकार के मार्ग दर्शन के लिए अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक रूप से साझा करते हुए बच्चों और उनके अभिभावकों से वादा भी किया कि वे हर संभव मार्गदर्शन के लिए सदैव सहज उपलब्ध रहेंगे ।इससे पहले कार्यक्रम का शुभारभ बतौर मुख्य अतिथि डॉ. प्रो.अखिलेश सिंह ने विधित किया और सेमिनार में भाग लिया।
वही मौके पर अन्य सम्मानित शिक्षाविदों ने भी स्थानीय शैक्षणिक समस्या एवं भाषायी दुर्बलता पर विस्तार से चर्चा किया और संस्था का नाम सार्थक हो इसके लिए हर संभव प्रयास एवं सहयोग का भरोषा दिलाया गया।