सुबोध,
किशनगंज 09 जुलाई । बिहार के किशनगंज जिला अंतर्गत शहर के श्मशान काली मंदिर सत्संग विहार खगड़ा में मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण सह राष्ट्र महायज्ञ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के आयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रदेश सह संयोजक देवदासजी ने बीते 09अप्रैल से लगातार 90 दिनों का उपवास 09 जुलाई को संपन्न होने के तिथि पर पर्यावरण संरक्षण सह राष्ट्र महायज्ञ का आयोजन का संकल्प लिया था । इस निमित ही यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर तीन घंटे सम्पूर्ण सुन्दरकाण्ड का विधिवत् पाठ संपन्न हुयी। तत्पश्चात तरूग-पुत्र गायत्री यज्ञ का भी आयोजन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य था कि जन-जन में पर्यावरण संरक्षण का भाव जागृत हो और अपने जीवन शैली में बदलाव लाकर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि में योगदान दें।
वही इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रदेश प्रमुख सुधांशु मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण संकट वैश्विक समस्या है और इस समस्या का समाधान सिर्फ सरकार के द्वारा संभव नहीं है।बल्कि हम सब को मिलकर ही इस समाधान सकते हैं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण एवं पौधे का संरक्षण के साथ -साथ बातावरण को प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए सभी को संकल्प लेना होगा। प्रदेश अधिकारी सुधांश मिश्रा ने कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग करना बिल्कुल बंद करना होगा।अगर आप प्लास्टिक का उपयोग आप बंद कर देंगे तो प्लास्टिक उत्पादन में लगे सभी कल-कारखाने भी स्वयं बंद हो जाएंगे। उन्होंने प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान पर विस्तृत चर्चा कर उपस्थित लोगों को जागरूक किया और कहा कि प्रदूषित हवा , प्रदूषित जल , प्रदूषित आहार इत्यादि हम सबों की आयु कम कर रही है। इसलिए आपलोग यहां से संकल्प लेकर जाएं कि आज और अभी से प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे।
वही इस कार्यक्रम में संगीत मय सुन्दरकाण्ड के पाठ में व्यास पीठ पर कटिहार से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह संघचालक गोविंद जी अपने टीम के साथ उपस्थित थे।वही तरूण पुत्र गायत्री महायज्ञ के आयोजन में गायत्री परिवार से पर्यावरण संरक्षण गतिविधि जिला प्रमुख का सराहनीय योगदान रहा कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात महाप्रसाद वितरण की गयी।वही कार्यक्रम में शामिल सभी श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम स्थल पर 51 विभिन्न फलदार पौधा लगाएं।और तरूण पुत्र यज्ञ में शामिल सभी श्रद्धालुओं को एक -एक पौधारोपण विदाई में इस आग्रह के साथ भेंट की गयी कि आप अपने -अपने घर के आसपास इस पौधा को जरूर लगाएं और संरक्षण भी देंगे। जिसमें 501 पौधा वितरण की गयी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रदेश कार्यवाह अभय जी संघ के प्रदेश कार्यालय प्रमुख अरविंद जी , किशनगंज के जिला सह संघचालक अमर चंद जी ,जिला कार्यवाह हरदेव नारायण जी, विश्व हिन्दू परिषद के जिलामंत्री संजय सिंह, रेडक्रॉस सोसायटी सचिव सह गायत्री परिवार के ट्रस्टी मिकी साहा,नीरज मिश्रा, अधिवक्ता पंकज झा ,संघ के जिला संपर्क प्रमुख लक्ष्मीनारायण जी , अभिजीत जी नगर कार्यवाह अजीत जी,सह नगर कार्यवाह चन्द्र किशोर राम एवं नगर विस्तारक चंदन जी सहित संघ के जिला इकाई के सभी स्वयंसेवकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय भुमिका में योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *