सुबोध,
किशनगंज 17 मार्च । बिहार के एनडीए सरकार में भाजपा कोटे से राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री बनने के बाद डॉ.दिलीप जायसवाल किशनगंज पहुंचे । रविवार पूर्वाह्न एमजीएम मेडिकल कालेज सभागार में आयोजित समारोह में मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमारी सरकार की एक ही लक्ष्य है कि विकसित बिहार, अपराध मुक्त एवं माफिया मुक्त बिहार बनाना है। बिहार में बालू माफिया एवं भू -माफियाओ की सक्रियता पर नकेल कसी जायेगीं।उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता में होगी ज़मीनी विवाद की समस्या दूर करना, अंतिम पंक्ति के लाल कार्ड धारियों को भूमि उपलब्ध करना और एक ब्लू प्रिंट तैयार कर अपने विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है।जिले में सक्रिय भू-माफियाओं पर कसी जायेगीं नकेल।किसी भी जमीन की अवैध खरीद -बिक्री अब नहीं हो सकेगी । राज्य सरकार की भूमि को चिन्हित कर अवैध कब्जा से मुक्ति दिलाना होगा और भूमिहीन को भूमि उपलब्ध कराया जाएगा।
एक सवाल के जबाव में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ.दिलीप जायसवाल ने कहा कि पिछली लोकसभा चुनाव में बिहार की 39 लोकसभा सीट पर जीत हुई थी इस बार के लोकसभा में किशनगंज सहित बिहार के चालीस लोकसभा सीट पर एनडीए की ही जीत होगी। उन्होंने कहा कि विधान पार्षद के चुनाव क्षेत्र किशनगंज से 90फीसदी मुस्लिम भाईयों का वोट मुझे ही मिलते आ रहें हैं और लगातार तीन टर्म से विधान पार्षद भी हूं।
इसके पूर्व एमजीएम मेडिकल कॉलेज सभागार में मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल का भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर बिहार विधान परिषद क्षेत्र पूर्णिया अररिया एवं किशनगंज के जन-प्रतिनिधियों द्वारा पुष्प गुच्छ माला से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष इन्द्रेव पासवान सहित तीनों नगर पंचायत के अध्यक्ष, सभी वर्गों के आम समर्थक, व्यवसायिक वर्ग एवं पार्टी नेताओं के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई देने वालों का ताता-सा लगा रहा।
शनिवार रात्रि करीब नौ बजे मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल एमजीएम कॉलेज पहुंचे तो यहा के भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप के नेतृत्व में पार्टी नेताओं द्वारा स्वागत की तैयारी की गयी थी और उनके आते ही उत्साहित पार्टी नेताओं ने ढोल नगारे के साथ रंग-गुलाल उड़ाते हुए स्वागत हुआ। मंत्री जी एमजीएम मेडिकल कॉलेज स्थित निज निवास पर रात्रि विश्राम किये ।वही रविवार सुबह से ही मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल को बधाई देने वाले का ताता-सा लगा है ।साथ ही यहां के पूर्व निर्धारित विभिन्न कार्यक्रमों में भी उनका स्वागत हुआ।