सुबोध,
किशनगंज 06 अक्टूबर (आससे) ।किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. जावेद आजाद ने निज आवास पर गुरूवार को जिले के ग्रामरक्षा दल की ससम्मान समस्याएं सुनी और तत्काल महागठबंधन सरकार के मुखिया नीतीश कुमार को ग्राम रक्षा दल के द्वारा सौपी गयी को पत्र अग्रसारित कर अग्रेत्तर कार्यवाही की मांग की गयी और सांसद डॉ. जावेद ने नीतीश कुमार से ग्रामरक्षा दल की नियुक्ति कराने की मांग की।
ग्राम रक्षादल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल सांसद आवास पर पहुंचे और मांग पत्र सौपा ।जिसमें मांग की गयी है कि दलपति एवं ग्रामरक्षा दल स्वयंसेवकों की पंचायत स्तर पर ग्राम
पंचायत ,ग्रामकचहरी,विद्यालय ,बैंक एवं वन विभाग में नियुक्ति की मांग की गयी है ।
उल्लेखनीय है कि बिहार प्रदेश ग्राम रक्षादल संघ के अन्तर्गत धारा 33 के तहत दिनांक 05फरवरी 2007 को दलपति एवं ग्रामरक्षा दल को विधानसभा सत्र में पारित हुआ था ।जिसे तत्कालिन राज्य सरकार ने मंजुरी भी दी थी।पुन:तत्कालिन सरकार के द्वारा 29 अप्रेल 2021 को भी कुल 35 ऐर्जेडों पर सरकार के केवीनेट की बैठक में मुहर लगी थी,जिसमें ग्रामरक्षा दल भी शामिल था।बिहार ग्रामीण विकास विभाग ग्राम अभियंत्रण संगठन पंचायती राज्य संख्या 4प/ग्रा.2-204/13/22/88/ग्राम पं.पटना दिनांक 13-06-2005 बिहार पंचायती राज अधिनियम 1933 /अधिनियम 19/1993यथा संशोधित की धारा 121सपठित धारा -32(अ)द्वारा प्रदत तत्कालिन राज्यपाल सावित्री देवी के द्वारा ग्रामरक्षा दल संगठन (कर्तव्य एवं व्यापार) नियमावली 2004जिसके प्रारूप का प्रकाशन उक्त धारा के अनुरूप पूर्व में किया जा चुका है। इसी निमित ग्रामरक्षा दल ने अपने नियुक्ति विस्तार की मांग को लेकर सांसद को ज्ञापन सौंपा है।