सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 07 अक्टूबर । किशनगंज सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद जिलाधिकारी विशाल राज एवं एसपी सागर कुमार से सोमवार को अलग -अलग मुलाकात की। इस दौरान सांसद डॉ जावेद ने जिले के कुछ गंभीर विषयों पर डीएम को ध्यान दिलाया। सांसद ने कहा कि बाढ़,कटाव, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, रामज़न नदी को अतिक्रमण मुफ्त,बाढ़ से फसल एवं मकान के क्षतिपूर्ती आदि मुद्दें पर ध्यानाकृष्ट किया गया।
तत्पश्चात किशनगंज सांसद आरक्षी अधीक्षक से भी मिले और पिछलों दिनों की सेक्स स्कैंडल पर चर्चा की । जिला में बढ़ रहे क्राइम,ट्रैफिक एवं पूजा संबंधित विधि व्यवस्था आदि विषय पर विचार विमर्श किया गया।