सुबोध,
किशनगंज 03 मार्च । शहर के उतरपाली स्थित दुर्गा मंदिर के पास एक दिवसीय शिवगुरू परिचर्चा आयोजित हुआ।बड़ी संख्या में शिव में आस्था रखने वाले महिलाएं उपस्थित रहीं।इस अवसर पर भागलपुर के शिव शिष्य विजेन्द्र यादव सहित कटिहार पुर्णिया एवं किशनगंज जिले शिव शिष्य सुबोध साहा सहित दर्जनों शिव शिष्य ने भाग लिया और शिव गुरू से जुड़ाव के विषय पर बातें की।सभी ने एक ही संदेश दिया कि शिव को बिना शर्त एवं बंधन के अपना गुरू मान सकते हैं।शिव तो आदि गुरू,जगत गुरू सद्गुरुओं के भी गुरू हुए हैं । लेकिन इस काल खण्ड में साहब हरीन्द्रानंदजी ने ही जन -जन को शिव की ओर चलने के लिए प्रेरित किया । परिणाम स्वरूप आज घर -घर में शिव‌ के शिष्य हो रहें।
इस अवसर पर भागलपुर के शिव शिष्य विजेन्द्र यादव एवं जिले के शिव शिष्य नागेश्वर मंडल ने शिव गुरू भजन के माध्यम से जन-जन में शिव शिष्यता का भाव जगाया।इसके अलावें स्थानीय गुरू बहनों में ,सुनिता ,नितु ,शीला ,डोली देवी ,मंजु देवी एवं संगीता,पुतुल आदि गुरू बहनों ने चर्चा एवं भजन के माध्यम से शिव शिष्य बनने की अपील की। संगीत में आर्गन पर शंकर ,नाल पर राहुल , पेड़ पर सद्दाम इत्यादि ने भाग लिया।
शिव शिष्य मुन्ना महत्तो एवं राजबाबू यादव,लाल बाबु यादव इत्यादि के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित हुआ और इन सबों की सक्रियता सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *