सुबोध,
किशनगंज 12 मई ।अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार किशनगंज तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा रविवार को एक कदम स्वालम्बन की ओर *श्री उत्सव* का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर केसरिया रंग में चमकती हमारी नारी शक्ति का छोटा सा प्रयास *एक कदम स्वालंबन की ओर* बड़ी ही धुमधाम से मनाया गया।इस खास उत्सव के मुख्य अतिथि राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री बिहार सरकार डॉ दिलीप जायसवाल के उपस्थिति में श्री उत्सव का शुभारंभ मंग़ल स्तोत्र के साथ हुआ। सम्मानित मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज मातृ दिवस पर महिलाओं को उत्साहित करने का मौक़ा मिला। यह मेरे अविस्मरणीय क्षण है। महिलाऐं आज सशक्त हुयी है।समाज में हर क्षेत्र में अहम भुमिका निभा रही हैं।
इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत प्रवेश द्वार पर तिलक कर किया गया। तत्पश्चात महिला मंडल की बहिनों ने प्रेरणा गीत से मंगलाचरण किया। मंडल के अध्यक्षा श्रीमती संतोष देवी दुगड. ने आए हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर दिलीप जी जायसवाल,जैन विश्व भारती के ट्रस्टी एवं डॉक्टर राजकरण दफ्तरी,नेपाल बिहार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चैनरूप दुगड़,सभा अध्यक्ष विमल दफ्तरी,युवक परिषद के अध्यक्ष रोहित दफ्तरी, सभा उपाध्यक्ष मोहनलाल लुणिया,तेरापंथ प्रोफेशनल फॉरेम के अध्यक्ष विनीत दफ्तरी,अणुव्रत समिति के अध्यक्षा श्रीमती रश्मि बैद एंव अग्रवाल समाज के अध्यक्ष ललित मित्तल और आए हुए सभी भाई बहनों का स्वागत किया। एवं नारी शक्ति को प्रोत्साहन देते हुए मंगल कामनाएं दी।आज के मुख्य अतिथि डॉ दिलीप जी जायसवाल जी ने भी बधाई देते हुए श्री उत्सव को अगले दो दिन तक आगे चलने के लिए अपने भाव रखें एवं नारी शक्ति की कुछ विशेषताओं की ओर रोशनी डालते हुए सबके लिए मंगल कामना की। सारी स्टॉल्स की और देखते तेरापंथ महिला मंडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप को बहुत बहुत धन्यवाद। जिला के तेरापंथ समाज बहुत अच्छा कार्य कर रही है।श्री उत्सव में सभी समाज की बहनों ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स लगाए। जैसे होम एंड किचन,क्लासिक ज्वेलरी, रंगीला राजस्थान, बेड कर्व्स ,अरहम क्रिएशंस ,श्री बालाजी इंपोरियम,रेजिन आर्ट, ग्लैम हब ,अरिहंत क्रिएशंस, उत्तम राज उम्मीद, क्रिएशन आदि बहिनों ने अपने स्टाल के नाम रखें घर की साफ सफाई के समान से लेकर राजस्थानी मिर्च मसाले,पापड़ ,घाघरा ओढनी,साड़ियां,फैंसी सलवार सूट,बेडशीट, सुंदर-सुंदर ज्वेलरी तक की जमकर खरीदारी की गई। इनके साथ-साथ खाने पीने का भी खूब आनंद लिया गया जैसे चटोरी सहेलियां, मनपसंद के बैक एंड केक आइटम्स,फास्ट फूड जैसे पिज्जा बर्गर, फूड पैशन,जैसे मनपसंद ,थंडर स्टॉर्म से चटोरी गली आदि स्टालों मे बने गर्म और ठंडे जायको का लुफ्त उठाया गया ।इस अवसर पर मंडल परामर्शिका उपसिका सुश्री शायर कोठारी, मंत्री श्रीमती ममता दुगड़, उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी दफ्तरी,मीडिया प्रभारी स्वाति दफ्तरी एवं सभी सभा संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने इस आयोजन का आनंद उठाया। संयोजिका ममता बाफना एवं प्रीति लुनिया ने अपने जिम्मेदारी बड़ी ही जागरूकता से निभाई।मंच का संचालन युवक परिषद के मंत्री अभिषेक कोठारी ने बड़ी ही सुंदर रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *