सुबोध,
किशनगंज 24 जुलाई । बिहार-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा से दूर नेपाल की घटना जिसमें एक पेड़ से तीन लड़कियों की शव फंदे से लटकी तस्वीर शोसल मिडिया पर बाइरल हुयी और इसे किशनगंज जिला से जोड़ कर देखा जाने लगा।
मामले को किशनगंज जिला पुलिस कप्तान इनामुल हक मेगनू ने गंभीरता से संज्ञान में लिया और कहा कि शोसल मिडिया पर तथ्यहीन खबर को जिले से न जोड़ा जाय। यह घटना नेपाल से संबंद्ध रखता है इस जिले से घटना का कोई संबंध नही है हां यह बात अलग है कि जिले के सीमांत प्रखंड ठाकुरगंज क्षेत्र में दल्लेगांव है जरूर लेकिन नेपाल के झापा जिले में भी एक दल्लेगांव है जहा कि यह घटना है
एसपी ने जिलावासियों से अपील कर कहा कि ऐसी अफवाह से परहेज करें और शोसल मिडिया की होड़ में बाइरल खबर को कृपया जिले से नही जोड़े।उन्होंने कहा कि जिला का माहौल बिलकुल शांत और सामान्य है।
उल्लेखनीय है जिला पुलिस कार्यालय से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक जिला के सीमा ठाकुरगंज प्रखंड के अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे नेपाल राष्ट्र से सुचना प्राप्त हुयी कि वहां झापा जिले से बनियानी थाना क्षेत्र के दल्लेगांव में मेची नदी के उसपार तीन लड़कियों का शव एक पेड़ में फंदे से लटकी मिली है।उक्त सूचना पर नेपाल पुलिस घटना स्थल से शव बरामद कर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है।पेड़ पर फंदे से लटकी लड़कियों के शव की पहचान क्रमशः कल्पना गणेश पिता बीरवल गणेश,करीना गणेश पिता पंचम गणेश दोनों गणेश टोला निवासी एवं अंजली गणेश पिता पुआलु गणेश पाठामारी बोर्डर नेपाल क्षेत्र निवासी के रूप में हुयी है।यह घटना स्थल भारत के बिहार अंतर्राष्ट्रीय सीमा से करीब 1.5 से 02 किलोमीटर भीतर नेपाल झापा जिला में स्थित है।
