एसएसबी जवानों ने चलाया सार्वजनिक स्थलों पर 2.0 विशेष स्वच्छता अभियान
सुबोध,
किशनगंज 15 अक्टूबर ।भारतीय सीमा पर देश के जवान अपनी जवाबदेही निभाने के साथ -साथ समुदायिक स्तर पर जब भी कोई अवसर मिलता तो विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों में देश के जवानों द्वारा इमानदारी से निभाते हुए देखा जाता रहा है।बिहार के सीमांत जिला किशनगंज मुख्यालय में तैनात 12वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों एवं नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने महात्मा गांधी के जयंती के शुभ अवसर पर सभी सार्वजनिक स्थल पर अक्टूबर माह के अंत तक स्वच्छता अभियान जारी रहेगी और लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। इसी निमित एसएसबी जवानों ने शनिवार को यहा रेलवे स्टेशन परिसर में 2.0 विशेष स्वच्छता अभियान चलाया ।
इस अवसर पर एसएसबी बारहवीं बटालियन के कमान्डेट मुन्ना सिंह के नेतृत्व में जिले के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सफाई अभियान चलाकर यात्रियों को जागरूक किया गया। मौके पर कमाडेंट श्री सिंह ने कहा कि भारतीय रेल आम जनता के यात्रा सुविधा के लिए है। इसलिए रेलवे स्टेशन परिसर हो या रेलगाड़ियों में सफर कर रहें सभी आम यात्रियों की भी जवाबदेही है कि इसे स्वच्छ रखें। उन्होंने कहा कि आज हमलोगों ने यहा सफाई अभियान चलाकर आम लोगों को यही संदेश चाहते है कि स्वच्छता हमारे दैनिक जीवन के आचरण का हिस्सा बना रहें । हम जहा भी रहें वहा स्वच्छता दीखना भी चाहिए।स्वच्छता स्वास्थ्य हित के लिए है।जैसे हम अपने घर को स्वच्छ रखने की जवाबदेही को समक्षते है।तो सार्वजनिक स्थल का भी उपयोग हमारे द्वारा ही होती है।इसलिए अपनी जवाबदेही को भी निभाने का प्रयास होना चाहिए। यही हमारा अपील आम लोगों से है।इस सफाई अभियान में नगर परिषद के सफाई कर्मियों का भी सहयोग प्राप्त हुआ है।
मौके पर सफाई अभियान में एसएसबी जवानों में प्रमुख सहायक कमाडेंट चाओवा अंगोमचा,सहायक कमाडेंट पदम सिंह मीना सहित अन्य सभी जवान बड़ी संख्या में शामिल रहें और नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने भी सहयोग दिया।