filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; module: photo;
hw-remosaic: false;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: 8;
cct_value: 5970;
AI_Scene: (200, 2);
aec_lux: 131.0;
aec_lux_index: 0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;
albedo: ;
confidence: ;
motionLevel: 0;
weatherinfo: null;
temperature: 38;

*वाहन नियमों के उल्लंघन पर कटे चालान
सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 26 अक्टूबर । सड़क सुरक्षा के मद्देनजर यातायात पुलिस द्वारा किशनगंज शहरी क्षेत्र में शनिवार को गांधी चौक एवं पश्चिम पाली चौक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति आमलोगों को जागरूक किया गया।मौके पर जिले के यातायात डीएसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशित आलोक में सड़क हादसे के रोकथाम के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया जा रहा है। वहीं यातायात प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा ने बताया कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जगह -जगह जागरूक किया जा रहा है। जिसमें आज इस नुक्कड़ नाटक में ओरियंटल पब्लिक स्कूल के कलाकार छात्राओं के द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति संदेश दिया जा रहा है । जिसमें बताया गया कि सड़क पर चलना तो जरूरी है मगर सुरक्षित चलना भी जरूरी है। जिसमें हेल्मेट पहनकर ही दो पहिया वाहन चलाएं एवं तेज रफ्तार में वाहन न चलाएं ,सड़क पर अपने साइड से ही चलें इत्यादि अन्य सभी वाहनों नियमों पर जागरूक किया जा रहा है।
वही दुसरी ओर जांच के क्रम वाहन नियमों के उल्लंघन करने वाले तथा बिना हेल्मेट वाले दो पहिया वाहन चालकों का चालान भी काटें गए।
इस अवसर पर यातायात थानाध्यक्ष धन प्रसाद,सहायक अवर निरीक्षक राकेश मिश्रा आदि सहित अन्य यातायात पुलिस‌ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *