सुबोध,
किशनगंज 01 सितंबर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा जारी पर्यावरण संरक्षण अभियान में लगातार जिले में पौधा रोपण कर आम जनमानस को पौधे लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है ।इसी क्रम में गुरूवार को लक्ष्मीबाई प्रभात शाखा के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका के द्वारा शहर के कृषिछठ घाट के चारों ओर 51 फलदार पौधें लगाऐ गए।
मौके पर आरएसएस जिला कार्यवाह देवदास ने बताया कि मात्र किसी अवसर पर नही बल्कि प्रतिदिन यहा जिले के स्वयंसेवकों द्वारा जगह -जगह सैकड़ो पौधे लगाए जाते है । आज ऋषि पंचमी को यहा पौधे लगाने के क्रम में कृषि कार्यालय एवं हवाई अड्डा कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिला ।जिसमें जगदीश पासवान सहित संघ के स्वयंसेवक में जिला महाविद्यालय छात्र प्रमुख अभिजीतजी, विश्वजीतजी, रितिकजी, छोटूजी, गौरवजी, प्रीति , प्रियंका, ईशा, छोटी एवं प्रदीप पौदारजी एवं अन्य सेविका का भरपूर सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *