सुबोध,
किशनगंज 28 सितम्बर। पालतू कुत्तों के लिए टीकाकरण अभियान सह जागरूकता शिविर आयोजित ।गुरूवार को अनुमंडल स्तरीय पशु चिकित्सालय,लाइन मुहल्ला किशनगंज में आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में निःशुल्क एन्टी रेबीज टीकाकरण अभियान में कुता पालक अपने -अपने पालतू कुत्तों को टीका लगवा सकते हैं।साथ ही कुत्तों के लिए लालन -पालन में जागरूक बनें।
इस बाबत जिला पशुपालन पदाधिकारी किशनगंज ने बताया कि कुत्तों को निःशुल्क एन्टी रेबीज टीकाकरण का एक दिवसीय कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रेबीज विषाणु से फैलने वाला एक घातक जूनोटिक बीमारी है जो मनुष्य एवं पशुओं को समान रूप से प्रभावित करती है। रेबीज रोग का लक्षण प्रकट हो जाने के बाद इसकी कोई चिकित्सा उपलब्ध नहीं है। कभी-कभी तो कुत्ता काटने के कई वर्षाें बाद भी रेबीज रोग का लक्षण उभर जाता है। कहा जाय तो बचाव ही एक मात्र उपाय है। रेबीज रोग के नियंत्रण एवं उसके उन्मूलन के लिए पशुपालन विभाग ने जागरूकता प्रचार-प्रसार के साथ एक दिवसीय रेबीज रोधी निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम के आयोजन किया है।
इच्छुक कुत्ता पालकों से पशुपालन विभाग किशनगंज नम्र निवेदन करता है कि अपने पालतु कुत्तों को लेकर अवश्य आयें और निःशुल्क टीकाकरण का लाभ उठायें। इस दौरान कुत्तों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु उनके पालकों को खानपान एवं रखरखाव की भी जानकारी दी जायेगी। गली मुहल्लों में छुट्टा घुमने वाले कुत्तों को भी सक्षम लोग टीकाकरण हेतु ला सकते हैं।
