कोडरमा ब्यूरो
कोडरमा : झारखंड के कोडरमा में घरेलू विवाद और प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद गई । इस दौरान महिला और उसके दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक बच्चे को बचा लिया गया है । उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
वारदात कोडरमा के खांदी पंचायत के चंदवारा थाना इलाके की है. जहां एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद गई । महिला कल रात 12 बजे से ही अपने तीन बच्चों के साथ घर से बाहर निकल गई थी और बच्चों के साथ घर से कुछ दूर एक कुएं के पास पहुंची और बच्चों लेकर कुएं में छलांग लगा दी । एक बच्चा कुएं में पत्थर पर अटक गया जिससे उसकी जान बच गयी । उसके रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो लोगों ने देखा कि महिला समेत उसकी 6 वर्षीय बेटी और 2 वर्षीय बेटे का शव कुएं में तैर रहे थे. जबकि रोने वाला बच्चा घायल था । फौरन पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने घायल बच्चे को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया । घटना के पीछे घरेलू विवाद और दहेज उत्पीड़न की बात सामने आ रही है । दो दिन पहले ही मृतक महिला अपने मायके से वापस ससुराल लौटी थी । महिला के भाई ने बताया कि अक्सर उसके ससुरालवाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे, इस मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी ।