बंगाल ब्यूरो
कोलकाता,। कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश पर बंगाल में चुनावी हिंसा की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को कोलकाता पुलिस ने बेलियाघाटा में भाजपा नेता अभिजीत सरकार की हत्या से संबंधित रिपोर्ट सौंप दी है। बुधवार दोपहर के समय कोलकाता पुलिस की खुफिया विभाग के दो अधिकारी सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे। सूत्रों ने बताया है कि दोनों ने अभिजीत सरकार की हत्या से जुड़ी जांच की रिपोर्ट सीबीआई के अधिकारियों को सौंपी है। यह भी पता चला है कि दोनों से दो एक सवाल सीबीआई के अधिकारियों ने पूछे हैं लेकिन कोलकाता पुलिस के अधिकारियों ने इसका पुख्ता जवाब नहीं दिया है।
उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद का सोमवार से ही सीबीआई ने बंगाल में चुनावी हिंसा की जांच शुरू की है। बेलियाघाटा में भारतीय जनता पार्टी के नेता अभिजीत सरकार को चुनाव परिणाम वाले दिन ही पीट-पीटकर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मौत के घाट उतार दिया था। अभिजीत के घरवालों और भाई का बयान सीबीआई ने रिकॉर्ड किया है। इस संबंध में पुलिस से जांच रिपोर्ट मांगी गई थी। सूत्रों ने बताया है कि इसी रिपोर्ट को जमा कराने के लिए कोलकाता पुलिस के अधिकारी पहुंचे थे।