उत्तराखंड ब्यूरो
कोटद्वार : कोतवाली कोटद्वार में 26 जुलाई 2022 को वादी दयाराम पुत्र भगवा सिंह निवासी-ग्राम खेड़ी जट, थाना नहटौर जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश ने अपने पुत्र रिंकू कुमार (उम्र-38 वर्ष) की हत्या करने के सम्बन्ध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0-193/2022,धारा-302 भादवि0 बनाम ओमप्रकाश आदि पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवंत चौहान द्वारा उक्त मृत्यु कारित करने वाली घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण करने व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी एवं पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर घटना के त्वरित /शीघ्र अनावरण हेतु मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना संकलन के आधार पर थाना कोटद्वार पर पंजीकृत हत्या की घटना में संलिप्त अभियुक्तगण (1) ओमकार उर्फ ओमकुमार, (2) दीक्षा पत्नी स्व. रिंकू कुमार को आज 27 जुलाई 2022 को काशीरामपुर मल्ला कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। अब तक की पुलिस विवेचनात्मक कार्यवाही में प्रकाश में आया कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के आपस में प्रेमप्रसंग होने के कारण मृतक रिंकू की हत्या कर घटना को अंजाम दिया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणो को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय द्वारा अभियुक्तों को 14 दिवस न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है|
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
ओमकार उर्फ ओमप्रकाश (उम्र-20 वर्ष) पुत्र दयालराम, ग्राम-खेड़ी जट, थाना-नहटौर, जनपद-बिजनौर (उ0प्र0) हाल निवास-काशीरामपुर मल्ला कोटद्वार, जनपद पौड़ी।
दीक्षा (उम्र-24) पत्नी स्व0 रिंकू कुमार नि0 उपरोक्त।
बरामदगी
निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तकिया
ताला
पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह
उपनिरीक्षक प्रताप सिंह
महिला उपनिरीक्षक ममता मखलोगा
आरक्षी 335 ना0पु0 चेतन सिंह
आरक्षी 425 ना0पु0 चन्द्रपाल सिंह
आरक्षी 397 ना0पु0 दीपक कुमार
आरक्षी 211 ना0पु0 हरीश-C.I.U
आरक्षी चालक सतेन्द्र लखेड़ा

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *