बंगाल ब्यूरो
कोलकाता, । कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई आखिरी चरण में है। टीकाकरण के जरिए चल रही इस आखिरी जंग में पश्चिम बंगाल सरकार में स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिसकर्मियों के साथ-साथ जेलों में बंद कैदियों का भी विशेष ध्यान रखा है। राज्य कारागार विभाग के सूत्रों ने बताया है कि जेलों में बंद 30 ऐसे कैदियों को भी कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा जो मौत की सजा पा चुके हैं। राज्य के कारागार मंत्री उज्जवल विश्वास ने कहा कि फिलहाल जेल रक्षकों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। उसके बाद 30 ऐसे कैदियों को भी टीका लगाया जाएगा जिन्हें मौत की सजा मिल चुकी है। इसके अलावा आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों को भी वैक्सीन मिलेगी। जेल के एक अधिकारी ने बताया कि नियमानुसार फांसी की सजा पा चुके कैदियों को भी टीका लगाने का नियम है। हालांकि यह टीका कब लगाया जाएगा इस बारे में फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है। मानवाधिकारों के लिए काम करने वाले सुजाता भद्र ने राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि मौत की सजा का इंतजार कर रहे कैदियों को भी टीकाकरण का फैसला स्वागत योग्य है यह होना ही चाहिए।