संजय श्रीवास्तव
आरा। कुंवर सेना के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सुरेंद्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री सह आरा के एनडीए उम्मीदवार आरके सिंह के कार्यों पर कई सवाल खड़ा किए। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि खुद आरके सिंह अपने को विकास पुरुष के नाम से प्रचलित करते है। लेकिन 17 करोड़ से ज्यादा पैसा अभी एमपी फंड का ऐसे ही रखा हुआ है। आरके सिंह ने उस पैसे को क्यों नहीं खर्च किए।सुरेंद्र सिंह ने कहा जो सांसद अपने सांसद निधि का पैसा भी पांच वर्ष में खर्च नही कर पाए उसको विकास पुरुष कहना हस्पद है।जब 2014 में चुनाव जीते थे तो उन्होंने एक घोषणा किया था और घोषणा किया था कि आरा लोकसभा का सोन नहर का पक्कीकरण और आरा शहर को जाम से छुड़ाने के लिए धड़हरा पुल से लेकर चंदवा रोड तक जो बांध का रोड है। उसे बनवाएंगे। ताकि जाम से मुक्ति मिले। आरा एक पुराना शहर है यहां बिजली के पोल को हटाकर बिजली अंडर ग्राउंड करवाएंगे और रोड का चौड़ीकरण करवाएंगे। आरा शहर का आरा स्टेशन से लेकर गांगी पुल तक कितना बड़ा नाला है। कितना जाम रहता है कितना गन्दा रहता है। उन्होंने कहा कि उसको साफ करके सुधृढ़ीकरण करेंगे। लेकिन आज तक कोई काम नहीं हुआ। वहीं पहले जैसे बक्सर से पटना जा रहे फोर लेन एवम आरा मोहनिया फोर लेन रोड का निर्माण इनके सांसद बनाने से पहले का सुरुवात है।जो बना है यह काम 2012 के समय का है। उस दौरान नरेंद्र मोदी जी भी प्रधानमंत्री नहीं थे।बक्सर पटना फोर लेन का गैमन इंडिया लिमिटेड कंपनी का काम मिला था जिस का प्लांट अमराई नवादा में था एवम आरा मोहनिया का काम चढ़ा एवम चढ़ा को काम मिला था जिस का प्लांट जगदीशपुर के पास बना था लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सासाराम स्थित पत्थर का खादान को बंद कर दिया था जिस के कारण काम रुक गया और मामला उच्च न्यायालय में चला गया। आरके सिंह कहते है कि आरा स्टेशन पर कई ट्रेनें अब रुकती है। तो क्यों नहीं रुकेगी, आरा की आबादी पहले एक लाख थी और अब 20 लाख हो गई है। तो कस्टमर बढ़ा है राजस्व बढ़ा तो जब राजस्व बढ़ा है पब्लिक आएगा, तो रेलवे का विस्तार नहीं होगा स्टेशन का विस्तार नहीं होगा। पहले तूफान एक्सप्रेस चलता था, आज इतना पब्लिक है तो ट्रेन नहीं रुकेगी। ट्रेन का विस्तार होना तो विकास हो गया।राजकुमार सिंह सौर ऊर्जा मंत्री 2019 के चुनाव में उन्होंने वादा किया हमे हजार एकड़ बंजर जमीन चाहिए जिस में शौर्य ऊर्जा प्लांट लगाएंगे ताकि किसानों को बिजली का बचत भी होगा और मार्केट में जो बेचेंगे उनको मुनाफा भी मिलेगा मैने उनको बताया कि शाहपुर के लालू के डेरा से बरसिंगा, बरजा, पिपरपाती के रास्ते होते हुए एकौना, संदेश, सहार बिहटा तक सब गंगा और सोन नदी का एरिया है।हजारों हजार एकड़ जमीन खाली पड़ा हुआ था उस पर भी अगर सोलर एनर्जी प्लांट भी लगवा देते तो आरा लोकसभा के कम से कम एक लाख लोगों को रोजगार मिलता और बिजली भी मुफ्त मिलती। आरके सिंह एक सोलर ऊर्जा मंत्री है। उसके बाद भी अपने क्षेत्र में नहीं प्लांट लगाए। उन्होंने वह प्लांट अपने सुपौल में लगा दिया। तो अगर लगा देते तो हजारों किसानों को रोजगार मिल जाता। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो हमें बाहरी व्यक्ति को वोट नहीं देना चाहिए। आरके सिंह एक नंबर के तानाशाही है, समांतवादी है, सामंती व्यक्ति है। लोगों को डराते है वोट नहीं दिया तो केस में फसा देंगे। तो आरके सिंह दल के प्रति अपने कार्यकर्ता के प्रति और न आरा लोकसभा की जनता के प्रति न ईमानदार है और न वफादार है।