विजय शंकर 

पटना । राज्यसभा संसद सुशिल कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर कहा की लालू प्रसाद न ठीक से हिंदू हो पाये, न इस्लाम की शिक्षा ग्रहण कर पाये। कोई भी धर्म गरीबों-दलितों को सताने की इजाजत नहीं देता।
आज जमानत पर उनकी रिहाई के लिए परिवार के जो सदस्य व्रत और रोजा, दोनों रखने करने की बात कर रहे हैं ,वे दरअसल किसी भी उपासना पद्धिति के प्रति ईमानदार नहीं हैं। उससे कुछ होने वाला नहीं।
लालू परिवार सत्ता और सम्पत्ति के लिए ईश्वर- छठी मइया और अल्ला को भी धोखा देने की कोशिश करता रहा।

उन्होंने कहा , लालू प्रसाद ने अपने कुशासन काल में बिहार के लाखों लोगों को पलायन के लिए मजबूर किया, अपराधियों का दुस्साहस बढाया, सत्ता में बने रहने के लिए 100 से ज्यादा नरसंहार होने दिये, विकास को ठप कर लोगों को रोजगार से वंचित किया और मूक पशुओं के चारा तक में 1000 करोड़ का घोटाला किया।
उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तहत जो सजा मिली है, उसे पूरा कर अपने किये का प्रायश्चित करना चाहिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *