धनबाद ब्यूरो
बलियापुर-(धनबाद) : चोरों का मनोबल इतना बढ गया है कि आये दिन अक्सर चोर नित्य प्रति दिन जमकर चोरी का अंजम दे रहे हैं। बलियापुर थाना अंतर्गत रांगामाटी स्थित एफसीआई सिंदरी के बंद आवास संख्या आरएमएल 02 में बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया । गृह स्वामी पवन सरखेल एक शादी समारोह में शामिल होने अपने पैतृक गांव घड़बड़ बस्ती (बलियापुर) गए थे। क़रीब 5 भर आभूषण समेत 27 हजार रुपए नकदी की चोरी हुई है। बलियापुर पुलिस को भुक्तभोगी द्वारा घटना की जानकारी दे दी गई है। पवन सरखेल की शहरपुरा हटिया के समीप सीमेंट की दुकान है। भुक्तभोगी में बताया की सोमवार की शाम आवास में ताला लगाकर शादी समारोह में शामिल होने घर चला गया था। मंगलवार की सुबह जब आया तो देखा की मेन दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। अंदर गया तो पता चला कि अलमीरा तोड़कर करीब ढाई लाख रुपए के जेवरात एवं 27 हजार नकदी को चोर उड़ा ले गया है। पूरे घर को चोरों ने खंगाला है। उन्होंने बताया कि सामने के कमरे में एक फावड़ा पड़ा हुआ है जो मेरा नहीं है। बताते चलें की बीते 10 अक्टूबर 22 की रात भी भाजपा नेता इन्द्र मोहन सिंह के बलियापुर थाना के ही रांगामाटी जय हिन्द मोड़ स्थित जेनरल स्टोर में चोरी हुइ थी। जिसमे क़रीब 60 हजार रूपए मूल्य के सामग्री की चोरी हुइ थी।