बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता : मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से संघ प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार सुबह मुंबई स्थित मिथुन चक्रवर्ती के घर पर मोहन भागवत ने उनसे मुलाकात की है। इसके बाद बंगाल में कई तरह की अटकलें तेज हो गई हैं। सूत्रों ने बताया है कि इस बार विधानसभा चुनाव के समय मिथुन चक्रवर्ती भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार कर सकते हैं। हालांकि चक्रवर्ती ने कहा है कि इस मुलाकात के दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।
मिथुन चक्रवर्ती तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रह चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी की कोशिश है कि विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर लिया जाए। ऐसे समय में जब बंगाल चुनाव की दहलीज पर खड़ा है तब संघ प्रमुख के साथ अभिनेता की मुलाकात इन कयासों को और अधिक बल दे गया है। अगर मिथुन चक्रवर्ती भाजपा के साथ मिलकर बंगाल में ममता के खिलाफ प्रचार प्रसार करते हैं तो इसका राज्य के सियासी माहौल पर अच्छा खासा असर होगा। इसकी वजह यह है कि बंगाल में मिथुन चक्रवर्ती के चाहने वालों की संख्या अधिक है और चुकि वह ममता बनर्जी की पार्टी में रह चुके हैं और अगर भाजपा के पक्ष में प्रचार करेंगे तो इससे निश्चित तौर पर भगवा खेमे को लाभ होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *