सांसद एवं  बिधायक को सोपा ज्ञापन,

Yogesh suryawanshi 02 मार्च 2024

सिवनी : जिला मुख्यालय के सिमरिया स्थित कृषि उपज मंडी के कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमे समस्त महिला एवं पुरुष कर्मियों द्वारा सचिव से सम्बंधित अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया है। जिसमे महिला कर्मियों द्वारा बताया गया कि सचिव प्रायः अनावश्यक रूप से अपने कक्ष में बुलाकर कार्यालयीन विषय से हटकर विषयों में चर्चा करते है और जवाब देने पर उनके द्वारा चिल्लाते हुए आपति जनक शब्दों का प्रयोग करते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है एवं महिला कर्मचारियों को मारने पीटने तक की बात करते है एवं सामूहिक व् किसी भी व्यक्ति के सामने लज्जित करते हैं।

बैठक में महिला कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया गया कि सचिव महोदय द्वारा दिनांक 19.02.2024 को महिला कर्मी श्रीमती मीरा धूमकेती को लज्जित एवं अपमानित किया गया। जिस कारण महिला कर्मचरियों द्वारा सचिव महोदय के स्थानांतरण का अनुरोध किया गया है। कर्मचारियों द्वारा यह भी अवगत कराया गये कि उन्हें व्यक्तिगत, सामूहिक एवं जातिवाचक शब्दों का प्रयोग करते हुए नौकरी से बर्खास्त, निलंबन, CR ख़राब करने की धमकी दी जाती है।साथ ही कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि सचिव द्वारा विगत 06 माह से कर्मचारियों से दैनिक 10 से 12 घंटे कार्य कराया जा रहः है. इसी प्रकार के मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना से मंडी समिति सिवनी के साथी कर्मचारी श्री राजबहादुर सिंह ठाकुर उम 42 वर्ष का मानसिक तनाव के कारण कार्यालय में ही स्वास्थ बिगड़ गया एवं घर जाते वक्त सीने में दर्द से अस्पताल में भर्ती कराया गया एवं अगले दिन उन्हें लकवा की शिकायत हो गयी, जिस कारण से हमारा साथी कर्मचारी आज कार्य करने की स्थिति में नहीं है एवं अवकाश में है।

कर्मचारियों द्वारा यह अवगत कराया गया कि वे सभी इस प्रकार के दबाव पूर्वक माहौल में कार्य करने में असमर्थ है एवं सचिव के व्यवहार से समस्त कर्मचारी असंतुष्ट एवं प्रताड़ित है।

अतः उक्त मंडी सचिव पर उचित कार्यवाही की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *