पुलिस को किसी को भी अकारण गिरफ्तार व घर की तलाशी का धिकार मिल जायेगा: तेजस्वी
विजय शंकर
पटना । नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पुलिस का नया कानून से पुलिस को किसी को भी अकारण गिरफ्तार व घर की तलाशी का धिकार मिल जायेगा जिससे आमजन का जीना हरम हो जायेगा । ऐसे कानून से जनता को लाभ नहीं बल्कि नुक्सान है और सरकार की यह मनमानी नहीं चलने दी जाएगी । विधानसभा के बाहर धरना पर डॉ मदन मोहन झा अजीत शर्मा वीरेन्द्र राठौड़ एवं अन्य विधायक गण एवं नेता गण शामिल हुए ।
राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि सरकार पगला गई है । नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पत्थर फेंका गया । बिहार में नौकरी माँग रहे युवाओं पर लाठीचार्ज किया गया । पत्थर फेंके गए हैं । दर्जनों साथी ज़ख़्मी हैं । कई साथियों की स्थिति गंभीर है। भगत सिंह के शहादत दिवस और लोहिया की जयंती के दिन यह हो रहा है , जो लोकतंत्र के लिए काला धब्बा है । पिटाई के डर से घरों में छिपे नेताओं व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खोजकर निकाला और दोनों हाथों से लात मरकर घायल कर दिया ।
राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से प्रदर्शनकारियों पर हमला किया गया। पुलिस द्वारा पहले से ईंट के टुकड़े और पत्थर के टुकड़े रखे गये थे जिन्हें शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा की ओर बढ रहे प्रदर्शनकारियों पर फेंका गया। भारी बिरोध के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव सहित बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया है। तेज प्रताप और तेजस्वी पर केस भी दर्ज किया गया है ।
राजद प्रवक्ता ने चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार के जन बिरोधी करतूतों का बिरोध जारी रहेगा।
निरंकुश सत्ता द्वारा लोकतंत्र का चीरहरण
बिहार विधानसभा के अन्दर आज घटी घटना की तीखी आलोचना करते हुए राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि लोकतंत्र की मन्दिर में आज सरेआम लोकतंत्र का चीरहरण किया गया। विधायकों को सदन के अन्दर हीं नहीं बल्कि सदन के बाहर भी पुलिस द्वारा जूतों से पिटवाया गया। और तो और महिला विधायकों को भी नहीं छोड़ा गया। निश्चित रूप से बिहार के संसदीय इतिहास में आज का दिन काला दिन के रूप में याद किया जाएगा।